-
Mulayam Singh Yadav vs Akhilesh Yadav: मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव दोनों ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। जिस समाजवादी पार्टी की स्थापना पिता मुलायम ने की थी अखिलेश आज उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। साल 2017 में अखिलेश ने अपने पिता से अध्यक्ष की कुर्सी ले ली थी। तब समाजवादी पार्टी में काफी कलह मची थी।
समाजवादी पार्टी की अंदरुनी कलह का 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों ने जमकर फायदा उठाया। पीएम नरेंद्र मोदी ने तो यहां तक कह दिया था कि जो अखिलेश यादव अपने पिता के नहीं हुए वह किसी और के क्या होंगे। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-vs-narendra-modi-when-akhilesh-yadav-revealed-what-his-father-said-to-pm-in-yogi-adityanath-oath-ceremony/1760564/">बेटे की ओर इशारा कर नरेंद्र मोदी से क्या बोले थे मुलायम, अखिलेश यादव ने खुद खोला था राज</a> ) -
अखिलेश यादव ने जब अपने चाचा शिवपाल यादव के मंत्रालय वापस ले लिए थे और चाचा के करीबियों को भी कई पदों से हटा दिया था तब सपा का विवाद खुलकर सामने आया था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-akhilesh-yadav-wife-dimple-yadav-had-threatened-the-youths-who-were-making-hue-and-cry-in-the-public-meeting-with-bhaiyaji/1762629/ ">मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव ने जब शोर मचा रहे युवाओं को दी थी ‘भैयाजी’ के नाम की धमकी</a> )
-
मुलायम ने कहा था कि अखिलेश ने अपने ही चाचा शिवपाल को मंत्री पद से हटा दिया। पारिवारिक कलह का पीएम मोदी को फायदा मिला। कुद के बेटे ने मेरा जितना अपमान कराया उतना कभी नहीं हुआ था। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhana-gupta-married-him-after-divorce-akhilesh-yadav-stepmother-and-dimple-yadav-mil-is-very-close-to-shivpal-yadav/1754028/">मुलायम की दूसरी पत्नी हैं साधना, ससुराल में शिवपाल के बेहद करीब हैं</a> )
-
मंच पर बैठे अखिलेश पिता की बातों को सुन रहे थे और मंद मुस्कान के साथ खुद को सामान्य बनाए रखने का प्रयास कर रहे थे।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-mayawati-praised-mulayam-singh-yadav-daughter-in-law-and-akhilesh-yadav-wife-dimple-yadav-fiercely-after-24-years/1763593/ ">24 साल बाद जब मुलायम के बेटे अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की जमकर मायावती ने की थी तारीफ </a> )
-
-
बता दें कि 2017 का यूपी विधानसभा चुनाव अखिलेश के नेतृत्व में समाजवादी ने कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा था। कांग्रेस से गठबंधन का फायदा होने की जगह सपा को नुकसान ही उठाना पड़ा था। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-son-akhilesh-yadav-trust-most-on-wife-dimple-yadav-shivpal-yadav-cousin-sp-chief-best-friend-is-sadhana-gupta-daughter-in-law/1764561/">पिता मुलायम से भी ज्यादा डिंपल पर है भरोसा, पत्नी को सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं अखिलेश यादव</a> )
-
पार्टी की एक आम सभा में तब मुलायम ने बेटे अखिलेश को कहा था कि मनमानी की जा रही है। शिवपाल ने इस्तीफा देने की बात की है।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhna-gupta-had-told-pain-said-i-do-not-like-to-be-called-akhilesh-yadav-step-mother/1753321/ ">अखिलेश यादव की सौतेली मां को सताता है ये दर्द, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने कही थी मन की बात </a> )
